बिलासपुर घुमारवीं _04 मार्च 2024,सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने पहली महिला स्नाइपर के रूप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में शामिल होकर इतिहास रच दिया है। उन्हें इंदौर के सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन्स एंड टैक्टिक्स (सीएसडब्ल्यूटी) में “प्रशिक्षक ग्रेड” प्राप्त हुआ, जहां उन्होंने आठ सप्ताह का स्नाइपर प्रशिक्षण पूरा किया।सुमन कुमारी मंडी के तुंगल क्षेत्र से सम्बन्ध रखती है मंडी की बेटी पर हमे गर्व है और सभी युवाओं के लिए सब इंस्पेक्टर सुमन कुमारी एक प्रेरणा स्त्रोत है इस उपलब्धि के लिए सब इंस्पेक्टर सुमन कुमारी जी को हार्दिक शुभकामनाएं|
- Advertisement -