हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में एम.यू,एन का सफल आयोजन

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 20 मई एवं 21 मई 2023 को एम.यू,एन का आयोजन किया गया lजिसमें कक्षा छठी से ग्यारहवीं तक के 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया । एम.यू,एन में नौ कमेटियों को शामिल
किया गया था ।जिसमें यू. एन. ई. पी, यू. एन. एच. आर. सी., यू. एन. एच.सी.आर, यू. एन. एस.सी. , डब्ल्यू.एच.ओ., डब्ल्यू.टी.ओ लोकसभा , आई.पी.सी, यू. एन. सी. ओ. पी. यू. ओ. एस.कमेटियाँ शामिल रही । इन अलग-अलग कमेटियों में अलग-अलग विषयों पर वाद -विवाद किया गया । इस एम.यू,एन का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन प्रोफेसर आर. सी. लखनपाल सह चेयरपर्सन श्रीमती सी.पी. लखनपाल निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम का
आयोजन एम.यू,एन मयूनिटी के सहयोग से किया गया । जिसमें पीयूष पंडित एवं उनकी समस्त टीम सहयोगी रही। l एम.यू,एन में मुख्य विषय मौसम में आ रहे परिवर्तन के कारण, शरणार्थियों की स्थिति, नाटो के प्रयास, कोविड- 19 का प्रभाव, विश्व व्यापार नीतियाँ,आर्थिक असमानता, पत्रकारिता आदि विषयों पर वाद- विवाद हुआ जिसमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के छात्रों एवं हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विभिन्न विषयों पर चर्चा की । अंत में छात्रों को सर्वश्रेष्ठ डेलिगेट, हाई कमेंडेशन , स्पेशल मेंशन
उपाधियों से नवाजा गया । एम.यू,एन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारी प्राकृत लखन पाल एवं 11वीं कक्षा के छात्र ऋषित शर्मा का भरपूर योगदान रहा । विद्यालय प्रबंधन ने एम.यू,एन के सफल समापन्न के लिए विद्यालय के समस्त अध्यापकों शैली ठाकुर, मोनिका शर्मा, सोनिका शर्मा, संगीता ठाकुर, रीटा परमार, ओंकारदत्त, उषा ,सुनील कुमार ,दीपा, मोनिका एवं समस्त छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।