निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान टैंट और खान-पान के लिए निविदाएं 22 तक

नादौन 15 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 की निर्वाचन प्रक्रिया की अवधि में नादौन में अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण, रिहर्सल, मतदान डयूटी और मतगणना डयूटी इत्यादि के दौरान टैंट और खान-पान की व्यवस्था के लिए इच्छुक फर्मों एवं व्यवसायियों से मोहरबंद लिफाफे में निविदाएं 22 मार्च शाम 3 बजे तक आमंत्रित की गई हैं।
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपराजिता चंदेल ने बताया कि इसके निविदा फार्म मिनी सचिवालय नादौन के कमरा संख्या 306 में 22 मार्च सुबह 11 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं।
उन्हांेने बताया कि निविदा सीलबंद लिफाफे में 22 मार्च शाम 3 बजे तक  एसडीएम कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। इसी दिन शाम 4 बजे ये निविदाएं खोल दी जाएंगी। इच्छुक फर्माें को आधे घंटे के भीतर धरोहर राशि जमा करवानी होगी अन्यथा  निविदा रद्द मानी जाएगी।