Homeब्रेकिंगब्यबस्था परिवर्तन का हाल -पानी-पानी हुई नादौन तहसील।

ब्यबस्था परिवर्तन का हाल -पानी-पानी हुई नादौन तहसील।

नादौन में भारी बरसात के कारण एक बार फिर तहसील कार्यालय परिसर में पानी भरने से यहां तालाब बन गया, जिससे मुख्य गेट से कार्यालय के अंदर आवाजाही में भारी दिक्कत होती रही। दिन भर होती रही रुक-रुक कर वर्षा के कारण स्थिति गंभीर हो गई। ग्रामीण हट में अस्थाई तौर पर चलाए जा रहे तहसील कार्यालय परिसर में वर्षा होने पर अक्सर यह नजारा दिखता है, जिससे लोगों और स्टाफ को काफी परेशानी होती है।

सबसे अधिक परेशानी तो कार्यालय परिसर में टेबल लगाकर बैठने वाले वकीलों और अन्य संबंधित टाइपिस्ट, अर्जनबीस आदि को होती है। लोगों का कहना है कि पानी की निकासी न होने के कारण यहां थोड़ी सी भी वर्षा होने पर हालात बदतर हो जाते हैं। गौर हो कि मिनी सचिवालय भवन निर्माण के चलते तहसील कार्यालय को बस अड्डा से करीब 1 किलोमीटर दूर हमीरपुर रोड पर ग्रामीण हट में शिफ्ट किया गया था, परंतु मिनी सचिवालय का निर्माण पूर्ण होने के बावजूद कार्यालयों को वहां शिफ्ट नहीं किया गया है। अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कल सचिवालय भवन का लोकार्पण करेंगे, जिससे समस्या के समाधान की आस बंधी है। लोगों ने मांग की है कि सबसे पहले यहां तहसील कार्यालय को शिफ्ट किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!