मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं से हमीरपुर की जनता गदगद : अजय शर्मा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जताया आभार एपीएमसी हमीरपुर के चेयरमैन एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री अजय शर्मा ने आज यहां जारी प्रेस बयान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे को ऐतिहासिक करार दिया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल खोलकर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास की कई सौगात दी है ।

अजय शर्मा ने कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय भरठियान को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्रदान किया गया है जिससे लगभग 10 पंचायतों के विद्यार्थियों को लाभ होगा इसके अतिरिक्त ताल एवं लंबलू पशु औषधालय खोलने की घोषणा अपने आप में क्षेत्र के पशुपालकों के लिए एक बड़ी सौगात है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में पहली बार एक ही दिन में 165 करोड रुपए के उद्घाटन एवं शिलान्यास करके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इतिहास रचा है इसके अतिरिक्त क्षेत्र के 15 पंचायतों के लिए उठाओ पेयजल योजना के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

अजय शर्मा ने प्रदेश के कृषि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री वीरेंद्र कवर का भी आभार व्यक्त किया है एवं स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर तथा क्षेत्र की जनता को बधाई दी है अजय शर्मा ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार प्रकट किया है ।

उसके साथ साथ वरिष्ठ भाजपा नेता प्यारे लाल शर्मा रसील सिंह मनकोटिया ग्राम केंद्र लंबलू के अध्यक्ष पृथ्वी राज शर्मा ग्राम केंद्र गोरिल्ला के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह पठानिया मंडल सचिव रोशन लाल शर्मा ग्राम केंद्र बोहनी के अध्यक्ष चमेल सिंह बूथ अध्यक्ष गोरख राम शर्मा स्वर्ण सिंह ठाकुर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय रिंटू अरविंद ठाकुर पिंकू अनुसूचित जाति मोर्चा के मदनलाल आदि ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं विधायक नरेंद्र ठाकुर का आभार व्यक्त किया है