हमीरपुर की जनता ने पूर्व निर्दलीय विधायक की वजह से झेला उपेक्षा का दंश : डॉ पुष्पेंद्र।

हमीरपुर की जनता ने पूर्व निर्दलीय विधायक की वजह से झेला उपेक्षा का दंश : डॉ पुष्पेंद्र वे केवल अवैध कार्यों क़े लिए अपना रोना रोते रहे, नहीं करवाए जनता क़े काम हमीरपुर। हमीरपुर की जनता ने स्थानीय पूर्व निर्दलीय विधायक की वजह से उपेक्षा का दंश झेला है। वे मुख्यमंत्री क़े पास केवल अपने अवैध कार्यों क़े लिए अपना रोना रोते रहे। उन्होंने जनता क़े हित की कभी कोई बात नहीं रखी। ये बात हमीरपुर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ पुष्पेन्द्र वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने उनके अवैध कार्यों को नहीं किया तो फिर होटलों में बैठ कर सरकार गिराने का काम करते रहे। उन्होंने कहा कि ये इतने ही सच्चे होते तो होटलों में बैठकर समय बरबाद करने के वजाए क्षेत्र में आकर जनता के समक्ष अपने विचार रखते। डॉ वर्मा ने कहा कि सच्चाई ये है कि ये केवल अपनी राजनितिक महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रदेश के उस नेता के कहने पर चलते रहे जो अपनी जिंदगी में बाई चांस के मुख्यमंत्री रह चुके है। उनके नेतृत्व में भाजपा को अभी तक किसी भी चुनाव में सफलता नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि ये ऐसे विधायक बने जो अपने जिले की बात तो दूर अपने उस विधानसभा क्षेत्र के नहीं बन सके जिस विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हें जितवाया था। जिन लोगों ने उन्हें दिल से वोट दिया, इन्होने उसी वोट को राजनितिक मंच पर बेच डाला। अब खुद को असहाय बता कर फिर उसी जनता के समक्ष घड़ियाली आंसू बहाने का ड्रामा कर रहे है, लेकिन हमीरपुर की जनता पूरी तरह जागरूक है। यहाँ के लोग अच्छा बुरा करने वालों के प्रति पूरी तरह सजग है। डॉ वर्मा ने कहा कि इस बार हमीरपुर के लोग जिला से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह के साथ है। यदि ऐसा ना होता तो सुजानपुर में उस विधयाक की ऐसी हालत ना होती जो मुख्यमंत्री को हटाने की साजिश के मुख्य सरगना बनते रहे। स्थानीय पूर्व विधायक भी उसी का पल्लू पकड़ कर चले है अब यहाँ की जनता इनका भी यही हाल जरने वाली है। उन्होंने हमीरपुर की जनता से आग्रह किया है कि ऐसे झूठे लोगों को अब बाहर का रास्ता दिखा कर जिला के मुख्यमंत्री के पक्ष में वोट करें ताकि हमीरपुर के विकास एवं लोगों की भावनाओं के अनुकूल बेहतर तरीके से काम हो सके। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस के पदाधिकारी सहित गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।