पानी की बूँद बूँद को तरसा बिलासपुर का मोती का गांव।

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के गांव मोती डाकघर सोलधा में पिछले 15 दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में पंप 40 उठाओ योजना के माध्यम से जल शक्ति विभाग द्वारा गांव मोती को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता आ रहा है पंप चालक दीपन कुमार ने चंद पैसों के लिए मेला राम पुत्र सीताराम की गौशाला में जो कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाई गई है दो नल उसमें लगा दिए हैं रातों-रात एक व्यक्ति को पानी देकर पंप को बंद कर दिया जाता है जिस कारण गांव में पिछले 15 दिनों से पानी की बूंद तक नहीं आई है और 15 दिनों से बूंद बूंद के लिए ग्रामीण जो है वह तरस रहे हैं जेoईoयद्यपि मलोखर में नियुक्त है परंतु वह पिछले कुछ वर्षों से जुखाला में ही रहते हैं उपभोक्ताओं के फोन तक नहीं सुनते हैं जिस से ग्रामीणों काफी हतास व परेशान हैं पूर्व बीडीसी सदस्य एवं महिला मंडल प्रधान बीना शर्मा मीना शर्मा उमा देवी पूजा देवी अनिता देवी लता देवी कलावती संगीता देवी नविता बीना देवी रुक्मणी मीना देवी ने इस सन्दर्भ में बताया कि विभाग ने कार्यवाही नही की यह कंप्लेंट 1100 नंबर पर की गई जिसका क्रमांक 272899 था ग्रामीणों ने जल्द इस समस्या के निपटारे की सरकार एवं जल शक्ति विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निपटारा किया जाए नही तो मजबुर होकर ग्रामीण एसo डी oओ o आफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।