बिझड़ी, बड़सर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लख़नपाल ने हिमाचल सरकार पर पुरानी योजनाओं को पूरा न कर नयी – नयी योजनाओं को चलाने पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के अपने गृह जिला में ना तो विधवा पेंशन आ रही है ना वृद्धा पेंशन आ रही है , ना तो विकलांग पेंशन आ रही है, और यहां तक की जो बच्चे कौशल प्रशिक्षण ले रहे हैं उन्हें भी कौशल भत्ता व बेरोजगारी भत्ता 3,4 महीनो से नही डाला जा रहा है ।
यहां तक कि हिम केयर और आयुष्मान का 300 करोड़ की देय राशि भी नही डाली जा रही है जिससे गरीब पुरानी योजनाओं को पूरा न होते बहुत परेशान है । मुख़्यमंत्री 1500 देने की बात कर रहे हैं लेकिन इनसे पुरानी योजनाएं ही ढंग से नहीं चलाई जा रही हैं तो नई योजनाएं कहां से चलाएंगे।आज ये हाल हैं कि प्रदेश की सभी ट्रेजरीयां ओवर ड्राफ्ट चल रही हैं। इस हिसाब से ये लोगों के लिए सुख नही दुख की सरकार है और आगे ये लगता है कि ये दुख बढ़ता ही जायेगा ।