भवारना के अंतर्गत ग्राम पंचायत गदियाड़ा के वार्ड 2 के टीका नलोट की महिला की देर रात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक महिला की उम्र करीब 50 के लगभग बताई जा रही है। महिला की लाश घर से करीब 2 किलोमीटर दूर पुलिया के नीचे मिली है।
बताया जा रहा है कि वीरवार को महिला कुसुम घर से पालमपुर के लिए निकली थी, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।
पुलिस को महिला का शव देर रात करीब 10 बजे सडक़ की पुलिया के नीचे मिला है। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है