पीएम मोदी 07 दिसंबर को शुरू करेंगे ‘100 डेज चैलेंज’, यह होगा खास

भाजपा, नमो ऐप के जरिए विकसित भारत का संकल्प पूरा करने को कई अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत विकसित भारत एंबेसडर, माइक्रो डोनेशन, सेल्फी विद लाभार्थी, सेल्फी विद फर्स्ट वोटर, सेल्फी विद किसान अभियान शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ‘100 डेज चैलेंज’ नामक यह अभियान शुरू करेंगे। नमो ऐप के राष्ट्रीय संयोजक कुलजीत सिंह चहल ने मंगलवार को भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों की जानकारी देते हुए रोज दस लोगों को नमो ऐप से जोड़ने का लक्ष्य है।

ये सभी लोग विकसित भारत एंबेसडर के तौर पर पहचाने जाएंगे। इस अभियान में जो टॉपर आएंगे, उनसे प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक वर्गों के लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर ऐप पर अपलोड की जाएगी।

माइक्रो डोनेशन के तहत पांच रुपये से दो हजार रुपये तक पार्टी फंड में जमा कराने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, नमो ऐप के प्रदेश संयोजक अनूप रावत, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी, राजेंद्र बिष्ट,खिलेंद्र चौधरी, कौस्तुभानंद जोशी, मनवीर चौहान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।