दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा,जिला हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में आज दिनांक 18.02.2024 दिन रविवार को कक्षा दस जमा एक के
छात्रों व् अध्यापक वर्ग ने प्लस टू के छात्रों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया |
समारोह में मेहमान छात्रों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व् अनेक बौद्धिक
प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गई , जिसमे मोडलिंग राउंड ,गेम्स राउंड ,प्रश्न उत्तर राउंड तथा टैलेंट राउंड शामिल थे ,इनमे श्रीमान पंकज ,श्रीमान अमित कुमार व् श्रीमान नरेश कुमार जी बतौर निर्णायक मंडल के सदस्य रहे | कड़ी प्रतिस्पर्धा में सफल रहने पर अनीश ठाकुर को मिस्टर फेयरवेल व् रिया पठानिया को मिस फेयरवेल चुना गया | मिस्टर पर्सनेलिटी का सचिन व् स्माइल जस्सल ने मिस पर्सनेलिटी का ख़िताब हासिल किया , साथ ही स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर अवार्ड हेमंत ने अपने नाम किया | रागिनी और शिवानी ने एक साथ मिलकर आल राउंडर की उपाधि हासिल की | स्कूल ने इस वर्ष दो छात्रों को विशेष पदवी मिस्टर दिव्यन शुभम को व् मिस दिव्यन तनिष्का से सम्मानित किया | विद्यालय प्रबंधक श्रीमती कंचन भारद्वाज ने छात्रों के सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी |इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की तरफ से श्रीमती कंचन भारद्वाज, श्री बी आर भारद्वाज, श्रीमती सुरभि भारद्वाज,प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्र किरण ,अर्पिता ठाकुर ,मोनिका शर्मा ,नेहा पठानिया,सपना कुमारी ,शम्मी ठाकुर व् अंजना देवी इत्यादि उपस्थित रहे |