शनिवार को कुल्लू-मनाली हाइवे पर थाना पतलीकूहल के अंतर्गत ग्राम पंचायत लरां केलो में खनेड़ बिहाल के पास ब्यास नदी में फिर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।उल्लेखनीय है कि बीते दिन भी इसी हाईवे पर डोभी पुल के नीचे नदी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। वहीं शनिवार को फिर इसी इलाके में व्यास नदी में शव बरामद हुआ।ग्राम पंचायत उप प्रधान द्वारा थाना पतलीकूहल को इस की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ब्यास नदी से कड़ी मशक्कत करके शव को नदी से बाहर निकाला।
थाना प्रभारी पतलीकूहल राजीव लखनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्यास नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जो की सड़ी गली हालात में है।बताया कि मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच में है। लखनपाल ने बताया कि इस के बाबत सभी पुलिस थानों को इस की सूचना दे दी गयी है।जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लु भेज दिया गया है और शिनाख्त के लिए भी उसे शव गृह कुल्लू में ही रखा जाएगा। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।