हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए विधायक निधि की तीन किश्तों की राशि से करवाए गये विकास कार्यों की सूची जारी कर दी है। यह राशि जारी कर विधायक ने विभिन्न विकास व निर्माण कार्य शुरू करवाए हैं। इनमें से कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि अन्य कार्य युद्ध स्तर पर चले हुए हैं। जारी की गई 1 करोड़ 57 लाख 50 हजार रुपये की राशि में ग्राम पंचायत अमरोह के चुनहाल गांव में कम्युनिटी हॉल के लिए चार लाख, ग्राम पंचायत भगेटू के भोला गांव में रेन शेड के लिए 2 लाख, झिंझकरी में महिला मंडल के कार्य को पूरा करने के लिए 2 लाख, ग्राम पंचायत चमनेड के सरली में कम्युनिटी हॉल के लिए 3 लाख, ग्राम पंचायत ताल के अमनेड गांव में मुख्य सड़क से कड़ोग के लिए रास्ते को एक लाख, अमनेड में सड़क से हैंडपम्प की ओर रास्ते के लिए डेढ़ लाख, गसोता में कम्युनिटी हाल के लिए तीन लाख, बल्ह में सम्पर्क मार्ग नियर पुली ओड़ा नाला से ब्रह्म दास के घर तक तीन लाख, राहजोल पटियां में महिला मंडल भवन को तीन लाख, रोपा पंचायत के बनी गांव में रास्ते के लिए दो लाख, मिडल गौड़ा में सार्वजनिक शौचालयों के लिए तीन लाख, अमरोह के चलाड़ में देश राज के घर से मुख्य सड़क तक सम्पर्क मार्ग के लिए दो लाख, युवक मंडल भवन किरवीं की कार्यपूर्ति के लिए दो लाख, टिक्कर कटोचा में रास्ते व रिटेनिंग वॉल के लिए डेढ़ लाख, अनु में चौहान सीमेंट स्टोर से शिव मंदिर तक रास्ते के लिए 4.65 लाख, कधरियाणा में भूमिगत नाली नेक राम के घर से बेई नाला तक के लिए 1.90 लाख, अप्पर मंजोट में महिला मंडल भवन की कार्यपूर्ति के लिए दो लाख, वार्ड नंबर पांच हमीेरपुर में रास्ते व रिटेनिंग वॉल के लिए डेढ़ लाख, मुलाना गांव में मुख्य सड़क से भगवान दास के घर तक रास्ते के लिए डेढ़ लाख, बोहनी में लिंक रोड़ से किशोरी लाल के घर तक रास्ते के लिए ढाई लाख, गुधवी में दीना नाथ के घर से सुखदेव के घर तक रास्ते के लिए डेढ़ लाख, अमनेड में रणवीर सिंह के घर के पास रास्ते व रिटेनिंग वॉल के लिए 95 हजार, कधरियाणा में रास्ते व पुली के निर्माण के लिए दो लाख रुपये दूसरी किश्त से जारी किए गए हैं। इसी किश्त से विधानसभा क्षेत्र की 25 पंचायतों में दो सौ सौर ऊर्जा लाइटें लगवाईं गई हैं। शेष पंचायतों में भी जल्द ही सोलर ऊर्जा लाइटें लगवाई जाएंगी। इसके अलावा 150 बेंच भी विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में प्रथम चरण में लगवाए गए हैं। जल्द ही अन्य जरूरी स्थानों पर और बेंच लगवाए जाएंगे। वहीं इस वित्तीय वर्ष में आई तीसरी व अंतिम विधायक निधि से ग्राम पंचायत बफड़ी के पनाहर गांव में दूनी चंद के घर तक रास्ते के लिए दो लाख, ललीन में महिला मंडल भवन के अन्य कमरे के लिए ढाई लाख, अमनेड में रोशन लाल के घर के पास रास्ते व रिटेनिंग वॉल के लिए एक लाख, गसोता महादेव मंदिर से गुधवी पुल की ओर सम्पर्क सड़क व रास्ते के लिए 14. 85 लाख, डबरेड़ा में मिडल स्कूल से पीपल पेड़ की ओर सम्पर्क मार्ग के लिए एक लाख, डबरेड़ा में सुखदेव के खेत से बट वृक्ष तक रास्ते के लिए एक लाख, डबरेड़ा में सम्पर्क मार्ग पीपल से बट वृक्ष तक एक लाख, कौहीं में कुलदीप सिंह के घर के पास रास्ते को 50 हजार, बल्ह में परवीण कुमार के घर से विजय कुमार के घर तक सम्पर्क मार्ग के लिए एक लाख, चमनेड में महिला मंडल भवन की कार्यपूर्ति के लिए तीन लाख, बोहणी में मुख्य सड़क से तजिंद्र सिंह के घर तक रास्ते के लिए एक लाख, बोहणी में हरी राम के घर तक रास्ते के लिए एक लाख, बोहणी में कर्म सिंह के घर की ओर लिंक रोड के सुधारीकरण के लिए तीन लाख, हरनेड में कम्युनिटी हॉल के निर्माण के लिए तीन लाख, सेर बलोनी, नारा, साहनवी, पांडवी, उखली, बल्ह, ताल, जंगलरोपा, हमीरपुर में हैंडपम्प लगाने के लिए पांच लाख, गुलेला में कम्युनिटी पार्क व शिवधाम बनाने के लिए छ्ह लाख, मुलाना में प्यार चंद के घर से श्मशानघाट की ओर रास्ते के लिए 1.45 लाख, घराण पंडिता में कम्युनिटी हॉल के लिए तीन लाख, स्वाहल में प्रीतम पाल के खेत के पास से गोदाम की ओर रास्ते के निर्माण के लिए डेढ़ लाख, झटवाड़ में कम्युनिटी हॉल की कार्यपूर्ति के लिए दो लाख, कोठी में शमशानघाट शेल्टर के लिए दो लाख, खटवी में प्रेम चंद के घर से मुख्य सड़क तक रास्ते के लिए एक लाख, तलासी खुर्द में पुली निर्माण के लिए एक लाख, खटवी में प्रेम चंद के घर से सुरेश कुमार के घर तक रास्ते के लिए एक लाख, घुमारी में हैंडपम्प से कमल देव की घर की ओर रास्ते के लिए एक लाख, कंगरु में शालीग्राम के घर से प्यार चंद के घर की ओर रास्ते के लिए एक लाख, गसोता में इशरो देवी के घर से खड्ड की ओर रास्ते के लिए एक लाख, जय दुर्गे महिला मंडल लंगवान को बर्तनों के लिए दस हजार, एकता महिला लंबलू के लिए ड्स हजार, जय दुर्गे महिला मंडल चमनेड के लिए ड्स हजार, महिला मंडल गौड़ा के लिए 10040 रुपये जारी किए गये हैं। इसके अलावा 834960 रुपये की 58 सौर लाइटें मंगवाई गई हैं। जिनकी अपूर्ति होने के पश्चात उन्हें पंचायतों में स्थापित किया जाएगा। वहीं तीन किश्तों में एमएमजीपीवाई के तहत बालू में तेज सिंह के घर से अमी चंद के घर तक लिंक रोड़ के लिए 1.25 लाख, गाहलिया में लिंक रोड के लिए 1.25 लाख और चिगढ़ अमरोह में एम्बुलेंस रोड के लिए 1.25 लाख जारी किये गये हैं।
विधायक सदर आशीष शर्मा ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास व जनसेवा उनका प्राथमिक उद्देश्य है। जनता ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया है और विकास कार्य करवाकर वह इस ऋण को चुका रहे हैं। विधायक निधि का एक एक पैसा विकास कार्यों के लिए समर्पित किया गया है। पहली किश्त से हुए कार्यों की सूची सभी से सांझा कर दी गई है। जबकि अन्य तीन किश्तों की सूची अब सांझा कर दी गयी है। पहली, दूसरी और तीसरी किश्त से अधिकतर कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिए गए हैं। जबकि चौथी किश्त के कार्य जल्द ही पूरे किए जाएंगे। दो सौ सोलर लाइटें प्रथम चरण में लगवाई गई हैं। 58 लाइटें दूसरे चरण में मंगवाई गई हैं । इसके अलावा और लाइटें विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में सार्वजनिक जरूरी स्थानों पर लगवाई जाएंगी।