हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर ने 234 विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से किया सम्मानित .

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 26 अप्रैल ,2023 को स्पेशल अचीवर असेंबली का आयोजन किया गया,जिसमें तीन तरह के पुरस्कार वार्षिक परीक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में अब्बल रहे विद्यार्थियों को दिए गए। विद्यालय अकादमिक प्रधानाचार्या डॉoहिमांशु शर्मा , विद्यालय समन्वयक श्रीमती कंचन लखनपाल तथा श्रीमती मनीषा मारवाह
बैंड हैड श्रीमती पूजा शर्मा, श्री मती सुषमा शर्मा सहित सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को यह पुरस्कार वितरित किए।

वार्षिक परीक्षा में सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को पहला पुरस्कार प्लेटिनम अवार्ड 50 विद्यार्थियों को दिया गया जो
परीक्षा में (95. 1 – 100%) के बीच में रहे। दूसरा पुरस्कार स्वर्ण पदक दिया गया जिसमें ( 90.1- 95 ) प्रतिशत के 98 विद्यार्थियों को दिया गया। इनमें तीसरा पुरस्कार रजत पदक उन 81 विद्यार्थियों को दिया गया जिन्होंने परीक्षा में ( 85.1 – 90%) के बीच में अंक हासिल किए। दूसरा पुरस्कार उन विद्यार्थियों को दिया गया जिन्होंने पूरे वर्ष भर 100% हाजिरी स्कूल में दर्ज करवाई। इनमें कक्षा छठी डैफोडिल से इशफाक हुसैन ,कक्षा सातवीं सी से अनन्याश्री, कक्षा आठवीं से आनंदिता, आठवीं डैफोडिल से काव्या शर्मा तथा कक्षा नवमी से पूर्वी चाड़क ने यह पायदान हासिल किया।

तीसरा अवॉर्डसेवा पुरस्कार का उन 11 विद्यार्थियों को दिया गया जिन्होंने अपने अंदर नैतिक मूल्य को दर्शाते हुए दूसरों की मदद की तथा अपने उत्तरदायित्व को ठीक से निभाया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखन पाल जी ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।