बिलासपुर घुमारवीं _21 फरवरी 2024, जिला बिलासपुर में शिमला-धर्मशाला एनएच पर एक हादसा पेश आया है। जहां घुमारवीं के गांव कुलारू में दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक घायल हुआ है। घायल की पहचान विजय कुमार (23) निवासी गांव रछेड़ा डाकघर थुराण तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, विजय कुमार बाइक पर सवार होकर घुमारवीं से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुलारू के पास सामने से आ रही एक बाइक ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में विजय कुमार घायल हो गया।
जिसके बाद उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल विजय कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।