हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश मे 14 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चला रही है उसी कड़ी में आज भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्शकान्त शर्मा की अध्यक्षता में हमीरपुर के वार्ड नं चार में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से सफाई अभियान की शुरुआत की गई अब भाजपा कार्यकर्ता हर गांव व मुहल्ले में स्थित मन्दिरो में सफाई अभियान चलाएगी ।
नवीन शर्मा ने कहा कि हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जो पांचसौ साल बाद अपनी आँखों के सामने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण को देख रहे हैं । नवीन शर्मा ने कहा कि असंख्य कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए अपनी जान की कुर्बानियां दीं । केंद्र की मोदी सरकार की दृढ़ निश्चयता के कारण ही हम भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण को देख रहे हैं ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत शर्मा ,मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर ,जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ,मण्डल मीडिया प्रभारी विक्रांत भारद्वाज, शहरी भाजपा अध्यक्ष मनीष पुरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीक्षित गौतम , पार्षद विनय कुमार ,पार्षद सुदेशानंद , मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष विधि चंद , मण्डल सचिव जोगिंदर सिंह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर , युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी दिवेश सहित अन्य भाज़पा कार्यकर्ता उपस्थित रहे