टौणी देवी में तीन दिवसीय बास्केस्टबाल प्रतियोगिता शुरू

टौणी देवी। हेम राज मेमोरियल तीन दिवसीय ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को टौणी देवी स्कूल में शुरू हो गई। जिसका शुभारंभ लेफ्टिनेंट अंकेश चौहान ने किया। प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक टीमें भाग ले रही है। जिसमें प्रदेश के साथ ही बाहरी राज्यों की टीमें भी हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता का पहला मैच टौणी देवी व दिम्मी टीमों के मध्य हुआ। जिसमें टौणी देवी की टीम ने दिम्मी को 47.46 के अंतर से पराजित किया। मात्र एक गोल से टौणी देवी की टीम जीती। प्रतियोगिता का समापन रविवार को सायं तीन बजे होगा। जिसमें स्थानीय विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के मुकाबले काफी रोचक हो रहे है। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पहुंचे मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट अंकेश चौहान का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि खेल मानव जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है तथा युवाओें को इसमें बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। खेलों में भी युवा अपना करियर बना सकते हैं। इस दौरान बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर, टपरे के प्रधान दिवान चंद, कृष्ण चंद, सुरजीत सिंह, लवकेश ठाकुर, हंस राज सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।