आज स्वास्थ्य केंद्र मेड के अंतर्गत हुआ टीवी मुक्त हिमाचल का सर्वे।

12 सितंबर से 2 अक्टूबर तक घर घर जाकर टीवी मुक्त हिमाचल सर्वे किया जा रहा है यह सर्वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेड के अंदर आने वाले गांव उखली, मैड, चौतरा, पांडवी और भगेटु के गांव आते हैं उखली उप स्वास्थ्य केंद्र मैं कार्यरत श्रीमती सुरिता देवी ने लोगों को घर घर जाकर स्क्रीनिंग की स्क्रीनिंग का कार्य पूरा करने के लिए तीन टीमें बनाई गई इन टीमों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वर्कर शामिल है स्वास्थ्य उप केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सुरिता देवी ने लोगों को टीवी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा लोगों मैं जो सिम्टम्स पाए गए उनके सैंपल भी घर से ही लिए गए जिसमें 13 – 14 सैंपल लोगों के लिए गए और 3435 लोगों की स्क्रीनिंग की गई टीवी मुक्त हिमाचल सर्वे में आशा वर्कर रेखा देवी, प्रोमिला देवी, सीमा कुमारी, शीला कुमारी और कृष्णा युवा मंडल के सदस्यों ने मिलकर टीवी मुक्त अभियान को सफल बनाया