बिलासपुर_ लंझता (रिहडू) के पास चार महीने पहले भूस्खलन होने से एच आर टी सी बस की आवाजाही बंद।

उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत लंझता गांव रिहडू के पास चार महीने पहले भूस्खलन होने से सड़क तंग होने के कारण एचआर टी सी बसों का आना बंद होने से ग्राम पंचायत लंझता, ग्राम पंचायत पटेर, ग्राम पंचायत मोरसिधी के निवासियों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि बीते चार महीनों से एचआर टी सी बस सर्विस घुमारवी से वाया बेला मटियाल जोकि 3:10 पीएम घुमारवी वाया बेला मटियाल,जाहू समय 5:15 पीएम और घुमारवी से वाया बेला मटियाल 6:10 पीएम बस बंद है।
केवल मात्र इन बसों की आवाजाही लेठवी तक ही आ रही है।
जिसकी सजा आम जनता निवासी लंझता,पटेर, मोरसिंधी गांव वाले  परेशानी से गुजर रहे हैं।
तमाम सहुलियत होने के बाबजूद जनजीवन अस्त-व्यस्त है, यू की पूर्ण रूप से प्रभावित हैं।
यहां से उपरोक्त बसों में भारी संख्या में स्कूल, कालेज, इंस्टिट्यूट, अस्पताल, नौकरी पेशा करने वाले अपने निजी कार्य में जाने वाले तमाम ग्रामीण लोग व बच्चे, बुड्ढे बुजुर्ग आम जन बहुत परेशानियों से गुजर रहे हैं।
आपको बता दें कि मटियाल से बेला, लेठवी की दूरी पांच किलोमीटर है, अगर गाड़ी करनी हो तो 200 रूपए लेते हैं।
जोकि आम जन के बस की बात नहीं है।
ज्ञात रहे कि रिहडू लंझता के पास सड़क तंग होने के कारण बसों का आना पूर्ण रूप बंद है, उपरोक्त पॉइंट से बस  क्रॉस नहीं हो सकती है।
लेठवी बेला सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दोनों ओर से खोली गई थी, मगर   जब  सड़क   का (अपग्रेड) कार्य जब चला हुआ था  तब बीच -बीच में टुकड़े  जैसे थे वो छोड़ गए।
जब कि इस सड़क का मुआवजा भी मिल चुका है।
 इस बारे में पंचायत पटेर के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, प्रेम लता, वसुदेव, जयलाल, प्यारे लाल, संतोष कुमार, राजेन्द्र कुमार, प्रकाश चंद, मनोहर लाल, ने
पीडब्ल्यूडी विभाग से आग्रह है कि इस समास्या का समाधान  अतिशीघ्र करवाया जाएं।
ताकि आम जनता को आने जाने के लिए एचआर टी सी बस की सुविधा मिल सके।