हमीरपुर 16 जून। महिला एवं बाल विकास विभाग ने शुक्रवार को टौणी देवी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक कार्यशाला आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने की। इस कार्यशाला में लगभग 60 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह बिरला, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी, नीतू ङ्क्षसह और वंदना कुमारी ने प्रतिभागियों को महिला सशक्तिकरण के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। इस अवसर पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक किरण कुमारी, व्रिको देवी, वृंदा देवी, लीला देवी, राजेश कुमार और अन्य भी उपस्थित थे।