स्वास्थ्य खंड संधोल में दवाइयों का टोटा, आम आवाम को हो रही है परेशानी।

टिहरा (मण्डी) — एक ओर जहां प्रदेश सरकार हर नागरिक को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की बात कर रही है, और जगह-जगह मेडिकल संस्थानों पर संस्थान खोली जा रही है। वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में पिछले कई महीनों से आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति न होने से आम आवाम को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड संधोल में 12 स्वास्थ्य संस्थान हैं। जिनमें टिहरा, संधोल, धर्मपुर व मंडप सिविल अस्पताल हैं। वहीं चोलथरा, चोलगढ़, मढी, व सजाओ पीपलू सीएचसी हैं। जबकि झंगी, परसदा, मोरला और डरबाड पी०एच०सी केंद हैं। लेकिन विडंबना यह है कि पिछले कई महीनों से उक्त सभी संस्थानों में आवश्यक दवाइयां जैसे बी०पी, शुगर तथा अधिकतर एंटीबायोटिक उपलब्ध नहीं हैं। जिसके चलते आम लोगों को भारी मूल्य देकर मेडिकल स्टोरों से दवाइयां लेनी पड़ रही हैं। क्षेत्र के अशोक कुमार ,प्रदीप कुमार, सुनील परविंदर, लोकेश, हरिसिंह, रामलाल, शीला देवी ,रजनी, मीनू, रेनू, सीता देवी, कमला, स्नेह लता व सरिता सहित कई लोगों ने बताया, कि अस्पतालों में दवाइयां न मिलने से भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इधर बी०एम०ओ संधोल डॉ० एके सिंह ने बताया कि आवश्यक दवाइयों की मांग आला अधिकारियों को भेजी गई है। उधर सी०एम०ओ मंडी डॉ० देवेंद्र ने बताया कि मामला ध्यान में है शीघ्र ही दबाओं आपूर्ति की जा रही है।