Homeहिमाचलहमीरपुर के प्रशिक्षण शिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने गांधी चौक पर किया...

हमीरपुर के प्रशिक्षण शिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने गांधी चौक पर किया धरना प्रदर्शन।

हमीरपुर में आज प्रशिक्षण शिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया व भोटा चौक से लेकर गांधी चौक तक रैली निकाल कर रोष जताया। जेबीटी , डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रशिक्षु नेता देवांश पटियाल ओर विनोद कुमार की अगुवाई में प्रशिक्षुओं ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।

वहीं संघ के प्रशिक्षु नेता देवांश पटियाल ओर विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश के 40 हजार जेबीटी होल्डर को सरकार से आस है। पिछले चार वर्षाे से पूर्व में रही भाजपा सरकार ने जेबीटी के साथ बहुत सौतेला व्यवहार किया और इसी के चलते जेबीटी बेरोजगार संघ ने चुनावी समय में भी कांग्रेस सरकार का हर क्षेत्र में पूर्ण सहयोग दिया है।

उनका कहना है कि वर्तमान में जेबीटी बैच वाइज भर्ती में बीएड उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है जबकि हाईकोर्ट में भी अभी इस मामले में स्टे है और सुप्रीम कोर्ट में भी उक्त मामला अभी लंबित है। इससे पूर्व सरकार ने जेबीटी के आरएंडपी रूल्स में जो बदलाव किया था, उसमे भी आजतक जेबीटी बैच वाइज में जेबीटी ना लगाकर जम्मू से गलत तरीके से डिप्लोमा लाकर यहां नोकरी हासिल कर ली और भाजपा सरकार ने उन्हे संरक्षण भी दिया।आज तक भी यूनियन ने मांग उठाई जाने के बावजूद भी भी उनके सर्टिफिकेट्स की जांच तक नहीं हुई। उनका कहना है कि बाद में यूनियन ने आरटीआई के माध्यम से भी कुछ लोगों के फर्जी डिप्लोमा आरटीआई के माध्यम से भी इकट्ठे किए जो मामला अब कोर्ट में लंबित है।

उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि वर्तमान में चल रही जेबीटी बेच वाइज भर्ती से बीएड वालों को बाहर रखा जाए। अपने हक की लड़ाई को लेकर प्रशिक्षु अपनी कक्षाओं का वहिष्कार भी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!