Homeहिमाचलउहल और कक्कड़ में बताया स्तनपान का महत्व।

उहल और कक्कड़ में बताया स्तनपान का महत्व।

हमीरपुर 03 अगस्त। विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी ने आंगनवाड़ी केंद्र उहल और आंगनवाड़ी केंद्र कक्कड़ में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि गर्भावस्था से लेकर 1000 दिनों तक की समय अवधि किसी भी बच्चे की जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। इस दौरान गर्भवती महिला के स्वास्थ्य की देखभाल और खान-पान इत्यादि की जिम्मेदारी पूरे परिवार की होती है। इस दौरान परिवार का माहौल और खान-पान अच्छा होना चाहिए। इस दौरान महिला को पर्याप्त पानी भी पीना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं तथा उन्हें स्तनपान का महत्व भी समझाया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक कल्पना, वंदना कुमारी, पर्यवेक्षक किरण कुमारी और स्वास्थ्य विभाग से सुनील कुमार ने भी महिलाओं का मार्गदर्शन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!