Homeदेशहिमाचल9-10 को हर बूथ पर चलेगा मतदाता पंजीकरण अभियान

9-10 को हर बूथ पर चलेगा मतदाता पंजीकरण अभियान

9-10 को हर बूथ पर चलेगा मतदाता पंजीकरण अभियान

हमीरपुर 08 नवंबर। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण-2025 के तहत नए पात्र लोगों और किन्हीं कारणों से पूर्व में छूटे लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने, अपात्र लोगों के नाम इन सूचियों से हटाने तथा मतदाता सूचियों में अशुद्धियों को दुरुस्त करने के लिए 9, 10, 23 और 24 नवंबर को जिला के हर मतदान केंद्र पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक किया जा रहा है। इसी के तहत 9-10 और 23-24 नवंबर को जिला के सभी 532 मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को सभी पात्र लोगों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी बूथ लेवल एजेंटों और आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है।
अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 13 और 26 नवंबर को शैक्षणिक संस्थानों में बीएलओ हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे, जिनमें छूटे हुए विद्यार्थी अपने दस्तावेज बूथ लेवल अधिकारियों को जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पात्र लोग स्वयं भी अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप, वेबपोर्टल एनवीएसपी.इन nvsp.in या सीईओहिमाचल.एनआईसी.इन ceohimachal.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28 नवंबर तक प्राप्त दावों या आपत्तियों का निपटारा 24 दिसंबर तक कर लिया जाएगा और 6 जनवरी को मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष एक अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे युवा भी अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए अग्रिम रूप से अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!