Homeहिमाचलपुलिस, होमगार्ड्स, ड्राइवरों और अन्य कर्मचारियों की वोटिंग 7 से

पुलिस, होमगार्ड्स, ड्राइवरों और अन्य कर्मचारियों की वोटिंग 7 से

हमीरपुर 03 जुलाई। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि चुनाव डयूटी पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मचारियों, होमगार्ड्स, एचआरटीसी के ड्राइवरों एवं कंडक्टरों, वीडियोग्राफरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन कर्मचारियों के लिए एसडीएम कार्यालय परिसर के कोर्ट रूम में फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां 7, 8 और 9 जुलाई को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा।
निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे 7, 8 और 9 जुलाई को उक्त फेसिलिटेशन सेंटर पर होने वाले मतदान के लिए अपने-अपने एजेंटों की नियुक्ति कर दें। उन्होंने कहा कि इन एजेंटों के पास भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!