विश्व प्रसिद्ध मंदिरों को हेलिटैक्सी से जोड़ा जाए- महेंद्र सिंह

मैं महेंद्र सिंह पूर्व प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय गुर्जर महासभा हिमाचल प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से मांग करता हूं कि जिला हमीरपुर व बिलासपुर के दो विश्व प्रसिद्ध मंदिरों को हेलिटैक्सी से जोड़ा जाए इससे पंजाब हरियाणा दिल्ली व उत्तरी भारत से आने वाले श्रद्धालुओं व विदेशों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को नैना देवी से सीधा बाबा बालक नाथ मंदिर छाहतलाई व दियोटसिद्ध में पहुंचना बहुत ही आसान हो जाएगा और 100 किलोमीटर की दूरी मात्र 15 मिनट में तय हो जाएगी। जिला हमीरपुर के एकमात्र विश्वविख्यात मंदिर श्री बाबा बालक नाथ जी दियोटसिद्ध व जिला बिलासपुर के विश्व प्रसिद्ध मंदिर माता श्री नैना देवी जी मैं आना जाना बहुत ही आसान हो जाएगा व पर्यटन को भी चार चांद लगेंगे माननीय मुख्यमंत्री महोदय आप भी इसी जिला से संबंध रखते हैं इसलिए हमारी यह मांग और भी मजबूत हो जाती है व पूरा होना भी आसान लगती है व आपके द्वारा हाल ही में हेलीपोर्ट योजना जिसमें सभी जिलों को हेलिटैक्सी से जोडा जा रहा हैं उसके बीच में एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी। क्योंकि इन तीर्थ स्थानों में चैत्र मास के मेलों के दौरान बहुत भीड़ होती है। जो कि 13मार्च से 13 अप्रैल तक चलते हैं। सरकार को भी अच्छा राजस्व प्राप्त होगा। इसके अलावा यदि इनको अन्य तीर्थ स्थानों से भी जोड़ दिया जाए जैसे माता श्री ज्वाला जी माता श्री चिंतपूर्णी माता श्री तारा देवी जी व अन्य तीर्थ स्थान जुड़ने से हिमाचल के पर्यटन में चार चांद लग जाएंगे व सभी जिले भी आपस में जुड़ जाएंगे। हैलीटैक्सी योजना के तहत यदि जिला के एक एक मंदिर को जोड द दिया जाए तो हेलिटैक्सी योजना भी कामयाब होगी। इसके अलावा दूसरी मांग छाहतलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम बदलकर माता रत्तनौ जी रखा जाए.