हिम‌ अकादमी विकास नगर के यशोवर्धन अत्री का एशियन योगासन प्रतियोगिता के लिए चयन।

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के यशोवर्धन अत्री एशियाई योगासन प्रतियोगिता के लिए विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह 48 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता हिमाचल योग एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य महेंद्र शर्मा एवं जनरल सेक्रेटरी योगाचार्य रमन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुई।

इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 36 चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया जबकि पूरे देश के 900 चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया। हमें यह खबर साझा करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि इससे पहले राज्य स्तर पर यशोवर्धन स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल एवं जिला का नाम रोशन कर चुके हैं और अब यशोवर्धन अत्री एशियन योगासन प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाएंगे।

गुवाहाटी असम में आयोजित इस राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में छठा स्थान प्राप्त करने के बाद, यशोवर्धन ने अब सिंगापुर में प्रतिष्ठित एशियन योगासन प्रतियोगिता में हमारे स्कूल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान अर्जित किया है। इस उपलक्ष्य पर हिम अकादमी विकास नगर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें
यशोवर्धन के अभिभावकों को विशेष तौर पर विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। विद्यालय निर्देशक इंजिनियर श्री पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या इंजिनियर.श्रीमती नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डा.हिमांशु शर्मा एवं समस्त विद्यालय प्रबंधन ने यशोवर्धन की इस उपलब्धि पर उसके माता पिता एवं योगाअध्यापक जिम्मी ठाकुर
को बधाई दी एवं आगे की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं ।