राहत के नाम पर धोखा, कांग्रेस सरकार ने किया पीड़ितों के ज़ख्मों पर नमक – बड़सर में बिफरे अनुराग ठाकुर और विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल

Cheating in the name of relief, Congress government rubbed salt on the wounds of the victims – Anurag Thakur and MLA Indradutt Lakhanpal got angry in Barsar

Sep 15, 2025 - 21:25
राहत के नाम पर धोखा, कांग्रेस सरकार ने किया पीड़ितों के ज़ख्मों पर नमक – बड़सर में बिफरे अनुराग ठाकुर और विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल

बड़सर, 15 सितम्बर। प्राकृतिक आपदा से तबाह हुए बड़सर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के लोकप्रिय सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को कड़े शब्दों में आड़े हाथों लिया। इस मौके पर बड़सर के मेहनती और जनप्रिय विधायक श्री इन्द्रदत्त लखनपाल भी उनके साथ मौजूद रहे।

दोनों नेताओं ने सौर, जन्हेंण, पथल्यार, बणी, पाहलु सहित आपदा प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। हर जगह एक ही दर्दनाक सच्चाई सामने आई – कांग्रेस सरकार राहत देने के नाम पर सिर्फ़ झूठे सपने और खोखले आश्वासन बाँट रही है।

सांसद अनुराग ठाकुर का तीखा प्रहार

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा: 
???? “कांग्रेस सरकार ने आपदा पीड़ितों के साथ सबसे बड़ा मज़ाक किया है। राहत पैकेज का ढोल पीटा गया, लेकिन ज़मीन पर सिर्फ़ 1.50 लाख रुपये देकर पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़का गया। यह सरकार संवेदनहीन और गैर-जिम्मेदार है। 2023 की आपदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हिमाचल के लिए 4500 करोड़ रुपये की विशेष मदद दी थी, लेकिन आज तक कांग्रेस सरकार ने केवल 300 करोड़ रुपये ही खर्च किए। बाक़ी 4200 करोड़ कहाँ गए, इसका हिसाब सरकार जनता को दे।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने पीड़ित परिवारों को खंडहरों में जीने के लिए मजबूर कर दिया है।

विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल की भावुक अपील

विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने कहा:
???? “हमारे बड़सर क्षेत्र के परिवार रातें खुले आसमान तले गुज़ार रहे हैं। जिनके घर, खेत और रोज़गार सब कुछ तबाह हो गया, उन्हें कांग्रेस सरकार ने सिर्फ़ फाइलों में राहत दी। असलियत यह है कि हर गाँव में लोग अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह सरकार जनता के ज़ख्मों पर मरहम नहीं लगा रही बल्कि उन्हें छल रही है। भाजपा हर हाल में इन पीड़ित परिवारों की आवाज़ बनकर खड़ी रहेगी।”

भाजपा के सवाल कांग्रेस से

4500 करोड़ की राहत राशि का हिसाब कहाँ है?

प्रभावित परिवारों को 7 लाख रुपये देने का वादा क्यों टूटा?

ज़मीन धंसने और घर टूटने के मामलों में वास्तविक मदद क्यों नहीं मिली?

क्या राहत राशि कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई?


भाजपा बड़सर मंडल की मांग

1. आपदा राहत पैकेज का पूरा पैसा तुरंत पीड़ितों तक पहुँचे।


2. जिनके मकान पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं, उन्हें 7 लाख रुपये तुरंत दिए जाएँ।


3. राहत कार्यों की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को सज़ा मिले।


4. कांग्रेस सरकार जनता से माफी मांगे और जवाबदेही तय करे।

भारतीय जनता पार्टी बड़सर मंडल ने साफ कहा है कि –
???? “कांग्रेस सरकार का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है। झूठे वादों और भ्रष्टाचार से कांग्रेस सरकार हिमाचल को गुमराह कर रही है। भाजपा तब तक चुप नहीं बैठेगी, जब तक हर पीड़ित परिवार को न्याय और उनका हक़ नहीं मिल जाता।”