प्रताप नगर के आंगनबाड़ी केंद्र में श्रमदान कर मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह।
Himachal khabar live

हमीरपुर 25 सितंबर बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से हमीरपुर के प्रताप नगर में आंगनबाड़ी केंद्रों 3A,3B,3C, आठवें राष्ट्रीय पोशाक माह के अंतर्गत एक दिन, एक घंटा, एक साथ, श्रमदान कर प्रताप नगर के तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों और उसके साथ लगते स्थानों की साफ सफाई की गई। जिसमें स्थानीय लोगों सुमनादेवी, सपना कुमारी, सवीता कुमारी, नीतिका, वंदना व अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निधि शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर के महीने से शुरू होकर अक्टूबर तक चलाया गया। जिसका लक्ष्य कुपोषण उन्मूलन के लिए जन जागरूकता बढ़ाना है उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा इस मिशन पोषण के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है। इस प्रक्रिया में प्रताप नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों में सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुषमा कुमारी, निधि शर्मा, आंगनबाड़ी सहायिकाएं शकुंतला, सरोज ने भी अभियान को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।