केलांग में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा
जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत वर्षों की भांति इस वर्ष 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियों को ले कर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
यह दिवस जिला स्तर पर उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में प्रात:11:30 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला के नये पात्र युवा मतदाताओं (18+) को मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा
उपायुक्त राहुल कुमार ने यह भी बताया कि देश के मजबूत लोकतंत्र में मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए 25 जनवरी, 2025 को पूरे देश में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में भी इस दिवस को जिला स्तर पर आयोजित किया जा है
उन्होंने बताया कि नये मतदाताओं को पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित करने के साथ-साथ शपथ भी दिलवाई जाएगी।
विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा लोकतंत्र की मजबूती व मतदाताओं की सहभागिता को लेकर भाषण ,चित्रकला, नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगाऔर इन्हें भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
तहसीलदार जिला निर्वाचन लाहौल स्पीति पवन राणा ने बैठक का संचालन किया।
निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक)केलांग रजनीश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।