एसजेवीएन ने हिमाचल सरकार को सौंपा 121.33 करोड़ रुपये का लाभांश, ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ते कदम
शिमला, 16 अप्रैल 2025
भारत की अग्रणी ऊर्जा कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को 121.33 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश प्रदान किया है। यह राशि कंपनी के कुल घोषित लाभांश का एक हिस्सा है, जिसे राज्य सरकार के साथ उसके हिस्सेदारी अनुपात के अनुसार साझा किया गया है।
शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) श्री अजय कुमार शर्मा ने यह चेक मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सौंपा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे।
श्री शर्मा ने जानकारी दी कि एसजेवीएन द्वारा कुल 451.93 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया गया है। इसमें से भारत सरकार को 248.55 करोड़ रुपये तथा सार्वजनिक शेयरधारकों को 82.05 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। कंपनी में हिमाचल प्रदेश सरकार की 26.85%, भारत सरकार की 55% और शेष 18.15% हिस्सेदारी आम जनता के पास है।
एसजेवीएन वर्तमान में भारत और नेपाल में कुल 95 ऊर्जा परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है, जिनमें जलविद्युत, सौर, पवन, ताप और पंप स्टोरेज परियोजनाएं शामिल हैं। कंपनी की मौजूदा स्थापित क्षमता 2,708.27 मेगावाट है जबकि कुल परियोजना पोर्टफोलियो 66,107.4 मेगावाट तक पहुंच चुका है।
एसजेवीएन ने 2030 तक 25,000 मेगावाट और 2040 तक 50,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह भारत की ऊर्जा सुरक्षा और टिकाऊ विकास के लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।