विधायक बना तो हमीरपुर के विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी ।

हमीरपुर के चिरलम्बित कार्यों को पूरा करने का रहेगा प्रयास

आशीष शर्मा ने ग्राम पंचायत धलोट और धरोग में ग्रामीणों से लिया आशीर्वाद

 

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचयात धलोट और धरोग में ग्रामीणों के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। आशीष शर्मा ने कहा कि अगर लोग उन्हें आशीर्वाद देते हैं और विधायक बनाते हैं तो हमीरपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।सबसे पहले हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की चिरलम्बित मांगों को पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। जिनमें नए बस अड्डा हमीरपुर का कार्य, गांवों व पंचायतों में क्लस्टर स्तर पर व्यायामशाला (जिम) व पार्क बनाने का कार्य किया जाएगा। ताकि युवाओं को व्यायाम करने की सुविधा घर के पास ही मिले। साथ ही साथ बुजुर्गों को टहलने के लिए पार्क और बच्चों को खेलने के लिए इन पार्क में झूलों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह का प्यार और आशीर्वाद हमीरपुर विधानसभा की जनता उन्हें दे रही है, उससे वह और प्रेरित होकर जनता के बीच जा रहे हैं। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और अगर लोगों को लगेगा कि आशीष ने वायदे के मुताबिक काम नहीं किए तो लोग पांच सालों बाद उन्हें घर बिठा दें। लेकिन वह लोगों को निराश नहीं करेंगे। वह उस तरह के नेता नहीं हैं जिनसे मिलने के लिए लोगों को किसी तरह की पहुंच की जरूरत है या किसी से फ़ोन करवाकर काम करवाने पडें। हमीरपुर की जनता उनसे सीधे तौर पर सम्पर्क कर सकती है और सीधे तौर पर उनसे अपनी समस्या बता सकती है। अगर लोगों के आशीर्वाद से वह विधायक बनते हैं तो जो डर लोगों के बीच नेताओं से बात करने के लिए होता है, वह उसे खत्म कर सीधे तौर पर लोगों से संपर्क रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार हमीरपुर की जनता किसी पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर उन्हें समर्थन दे रही है और वह जनता को आश्वस्त करते हैं कि जनता के विश्वास को नहीं तोड़ेंगे और हमीरपुर के विकास में पूरी क्षमता के साथ जुट जाएंगे। हमीरपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाकर हिमाचल व देश के मानचित्र पर उभारेंगे। उधर आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति शर्मा ने ग्राम पंचायत बल्ह और रोपा में जन आशीर्वाद लिया।