नाल्टी ग्राम पंचायत के पटियाहू गाँव की बेटी अर्शिका शर्मा ने हिमाचल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षा में हासिल किये 689 ( 98.43% ) , अंक।

नाल्टी ग्राम पंचायत के पटियाहू गाँव की बेटी अर्शिका शर्मा ने हिमाचल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षा में संपूर्ण हिमाचल में 689 ( 98.43% ) , अंक प्राप्त कर बोर्ड की मैरिट में 6वाँ स्थान प्राप्त किया ।
अर्शिका शर्मा गुरुकुल पब्लिक स्कूल, गांधी चौक, हमीरपुर से बोर्ड की परीक्षा दी थी। अर्शिका शर्मा के चाचा नीरज शर्मा ने बताया कि बेटी का सपना डॉक्टर बन के गरीबों और असहाय लोगों की मदत करना है ।
अर्शिका शर्मा के पिता कपिल लुधियाना में प्राइवेट कपंनी में कार्यरत हैं और माता निजी स्कूल में अध्यापन का कार्य करतीं हैं और दादा अमरदेव शर्मा सरकारी स्कूल से शास्त्री पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने बताया कि अर्शिका शर्मा ने अपने माता पिता व गुरुजनों के साथ पूरे क्षेत्र का नाम इस उपलब्धि को हासिल कर के किया है