अखिल भारतीय गुर्जर महासभा हिमाचल प्रदेश के पूर्व महासचिव महेन्द्र सिंह कोटधार के निवासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी व माननीय तकनीकी शिक्षा मंत्री महोदय ई॰ श्री राजेश धर्माणी व झंडुता विधान सभा क्षेत्र के युवा नेता विवेक कुमार जी के समक्ष मांग करते है कि बागछाल, छाह तलाई, बड़सर, रंगस राष्ट्रीय राज मार्ग का नाम करण कोटधार के निवासी व कारगिल युद्ध के हीरो जिवित परमवीर चक्र विजेता सुबेदार श्री संजय कुमार के नाम पर रखा जाए क्योकि इसी मार्ग पर सूबेदार श्री संजय कुमार का घर गाँव बकेण उप तहसील कलोल जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में पड़ता है व उनके नाम से बना राजकीय बहुतकनिकी शिक्षा संस्थान बिलासपुर (कलोल) भी इसी मार्ग पर पड़ता है। तीनों तरफ से गोविन्द सागर से घिरा हुआ व पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के नाम से जाना जाने वाला यह क्षेत्र, उन्नीस वर्षो के लम्बे सघर्ष के वावजूद बागछाल पुल के बनने से यह क्षेत्र एक तरफ कीर्तपुर-मनाली, लेह-लदाख हाईवे और दूसरी ओर शिमला-मटौर, पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर राष्ट्रीय मार्ग को रंगस (नादौन) (Connecting NH-3 with MDR-115) में जोड़ता है और तीसरी ओर स्वारघाट टनल से नालागढ़, बद्दी बरोटीवाला, पींजौर, रामगढ़, अम्बाला, दिल्ली को भी जोड़ सकता है। इस मार्ग के बनने से माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर श्री सुखविंदर सिंह सुखू के गृह जिले हमीरपुर (नादौन, धनेटा व बड्सर के लोगों को) और बिलासपुर के (छाह तलाई, कलोल, बरठी व झंडुता के लोगों को व ऊना के कुटलैहड़ विधान के क्षेत्र के लोगों को) शिमला और चंडीगढ़ जाने का सफर असान होगा। यह मार्ग नादौन से लेकर बागछाल तक लगभग 90 किलोमीटर बनता है। आने वाले समय में यह फोर लेन नेशनल हाईवे रोड़ भी बन सकता है। इस रोड़ के बन जाने से लोगों को कांगड़ा के टाड़ा मेडिकल कॉलेज व बिलासपुर के एम्स (AIIMS) में भी आना जाना असान हो जाएगा। कोटधार के मुख्य द्वार छाह तलाई पुल के पास व दूसरी तरफ बागछाल के नजदीक मनाली किरतपुर फोर लेन पर परमवीर चक्र विजेता के नाम पर भव्य प्रवेश }kj भी बनाए जाए। इस सड़क मार्ग का नाम परमवीर चक्र विजेता के नाम होने से कोटधार (गोविन्द प्राय}hi) का नाम पूरे भारत वर्ष में जाना–जाने लगेगा।