बिलासपुर घुमारवीं _14 मार्च 2024, जिला बिलासपुर में थाना कोट के तहत आने वाले भाखड़ा से दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। जगतार निवासी भाखड़ा तहसील नयनादेवी जिला बिलासपुर ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में जगतार निवासी भाखड़ा तहसील नयनादेवी जिला बिलासपुर ने बताया कि उसने बीते 9 मार्च को अपनी मोटरसाइकिल (एचपी 91-0935) भाखड़ा में खड़ी की थी।
मोटरसाइकिल को उसी दिन एक से चार बजे के करीब कोई व्यक्ति चुराकर ले गया। व्यक्ति ने मोटरसाइकिल की अपने स्तर पर तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिली। डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।