Chandigarh to Delhi Highway-अब 3 घंटे में ही तय होगा दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर।

अब 3 घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर सिर्फ 3 घंटे में ही तय हो जाएगा। दरअसल सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर बन रहे सभी फ्लाईओवर जहां सितंबर तक तैयार हो जाएंगे, वहीं दिल्ली से चंडीगढ़ तक पूरे हाईवे के निर्माण और चौड़ीकरण का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 9 महीने बाद दिल्ली से चंडीगढ़ 3 घंटे में पहुंच सकेंगे।

किसान आंदोलन के कारण करीब एक साल तक रुके नेशनल हाईवे-44 के चौड़ीकरण और उस पर चल रहे निर्माण कार्य में अब तेजी आने लगी है। जीटी रोड के कुंडली बॉर्डर से बहालगढ़ तक 7 बिंदुओं पर एक साथ काम शुरू हो चुका है। इन बिंदुओं पर बनने वाले फ्लाईओवर के पिलर से लेकर गाडर तक के काम शुरू कर दिए गए हैं। वहीं, कुछ बिंदुओं पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। एनएच-44 के सोनीपत क्षेत्र के कार्य को सितंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। जबकि पूरे प्रोजेक्ट को दिसंबर तक पूरा किए जाने की संभावना है। वहीं कुंडली बॉर्डर से अलीपुर की तरफ शनि मंदिर के पास तीन स्पेन के फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह फ्लाईओवर अधिक लंबा बनाया जा रहा है जो यूपी की तरफ भी जाता है।