केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में बाल –वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित।

दिनांक 20 दिसंबर 2023 को केंद्रीय विद्यालय
हमीरपुर के प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने राष्ट्रीय विज्ञान
बाल विज्ञान कांग्रेस में संभागीय स्तर पर भाग लेने वाले छ:
विद्यार्थियों- अंशुल ठाकुर, काव्यांश रांगरा, साक्षी, ओजस्विनी,
विवेक सोनी और शैली श्री को सम्मानित किया इस
प्रतियोगिता में विद्यालय की दसवीं कक्षा की ओजस्वी ने दूसरा
स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर पर गुरुग्राम संभाग का
प्रतिनिधित्व किया |
इंस्पायर अवार्ड मानक में तीन विद्यार्थियों -दिनेश
कुमार,दक्ष सरोच, अनमोल दत्याल ने ऊना में जिला स्तरीय
प्रदर्शनी में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर का प्रतिनिधित्व किया |
केंद्रीय विद्यालय नादौन में आयोजित संकुल स्तरीय बाल
वैज्ञानिक प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विषय में आठवीं कक्षा की मिशेल
और कंपटीशन थिंकिंग में ग्यारहवीं कक्षा के अंशुल ठाकुर ने
प्रथम स्थान प्राप्त किया और दोनों का चयन संभाग स्तरीय
प्रतियोगिता के लिए हुआ जो की 22 दिसंबर 2023 को केंद्रीय
विद्यालय क्रमांक 2 अंबाला में आयोजित की जाएगी इसके
अलावा दिनेश कुमार और काव्यांश ठाकुर ने संकुल स्तर पर
द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं व विज्ञान अध्यापकों श्रीमती रोमा
,श्री राजेश ,श्री अरुण ,श्रीमती रंजू को बधाई दी और
विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कमाना की तथा भविष्य में
भी इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ चढ़ कर भाग की
कमाना की ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके |