मंडी में आधा दर्जन से अधिक सीटें लेगी कांग्रेस – प्रकाश चौधरी।

टिहरा -मंडी — हाल ही में संपन्न हिमाचल के विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को भले ही आ रहे हैं।ग लेकिन अटकलों और शर्तों का दौर पूरे यौवन पर है ।नतीजों का और उनके चाहबानो के साथ आम आवाम को भी बेसब्री से इंतजार है ।अब तो कुछ ही घंटे बाकी बचे हैं, किसके सिर चढ़ेगा ताज और किसका होगा राजनीतिक सर्वनाश यह तो वक्त ही बताएगा ।जिला मंडी की हॉट सीट धर्मपुर में इस बार कांटे की टक्कर है। एक ओर जहां महेंद्र सिंह ठाकुर को टिकट न मिलना वहीं अपने बेटे रजत ठाकुर को टिकट दिलवाना अहम है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने अपने पुराने प्रत्याशी चंद्रशेखर पर ही भरोसा जताया है ।सूत्रों की मानें तो इस बार मुकाबला रोचक व कांटेदार बताया जा रहा है। क्योंकि इस बार रजत ठाकुर परिवारवाद के चलते घिरे नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर चंद्रशेखर के साथ सहानुभूति की लहर नजर आ रही है ।ऐसे में कौन बाजी मारेगा ये तो नतीजे ही बताएंगे ।इधर मंडी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी का कहना है, कि हिमाचल में कांग्रेस 40 से 45 सीटें लेने के लिए सक्षम है। वहीं मंडी छ से सात सीटें कांग्रेस की झोली में पड़ेगी। और कांग्रेस पार्टी पूरे जोश के साथ सरकार बनाएगी ।यह पूछे जाने पर कि कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा तो उन्होंने बताया कि यह बैठक में लिए जाने वाले निर्णय हैं। और हाईकमान का जो फैसला होगा वह सर्वमान्य रहता है।