किन्नौर में जिंदा जला मजदूर, आकपा में टिन शैड में अचानक भड़की लपटों से दो घायल

किन्नौर जिला के आकपा स्थित विश्राम गृह के निकट तीन शैड में आग लगने से एक मजदूर जदा जल गया, जबकि दो घायल हुए हैं। बताते चलें कि शैड कोलतार के ड्रम से बना था, जिसमें आगी लगी। पुलिस के मुताबिक शैडनुमा मकान में झारखंड के तीन परिवार रहते थे। इस आगजनी में छोटू पुत्र मंगल किस्कू गांव रघुनाथपूर तहसील पुडियां झारखंड की मौत हो गई। दो शैड में मनोज पुत्र बिखू मुड्डा गांव सिविल तहसील चैनपूर जिला गुमला झारखंड व लाल देव पुत्र बदरा उरांव झारखंड अपने परिवार सहित रहता है। यह तीनों परिवार ग्रैफ में मजदूर का काम करते है। बुधवार को मनोज व लाल देव अपने परिवार सहित ग्रैफ के काम पर गए थे। मृतक की पत्नी भी ग्रैफ में मजदूरी के लिए गई थी। मृतक पिछले आठ दिनों से काम पर नहीं गया था। डेरा में दिन के समय मजदूरों के बच्चे भी रहते थे। आग लगने कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है । आग को स्थानीय लोगों, पुलिस कर्मचारी व ग्रेफ के मजदूरों की सहायता से काबू पा लिया गया। प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को 10000 एंव अन्य दो परिवारों को 5000-5000 रुपए राहत राशि मौके पर दी गई