Homeहिमाचलहमीरपुरआरसेटी के अधिकारियों ने फरनोल में बताया मतदान का महत्व

आरसेटी के अधिकारियों ने फरनोल में बताया मतदान का महत्व

हमीरपुर 18 अप्रैल। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर के माध्यम से गांव फरनोल में प्रशिक्षित की जा रही महिलाओं के लिए वीरवार को एक जागरुकता सत्र आयोजित किया गया।
संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना की अध्यक्षता में आयोजित इस जागरुकता सत्र में महिलाओं को भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत मतदान के महत्व से अवगत करवाया गया तथा उन्हें हर निर्वाचन प्रक्रिया में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। अजय कुमार कतना ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ नारा दिया है। निदेशक ने महिलाओं से कहा कि हमें हर चुनाव में निर्भय होकर तथा किसी भी तरह के प्रलोभन या झांसे में आए बगैर और अपने विवेक के अनुसार मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
इस दौरान महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और विभिन्न बैंकिंग प्रक्रियाओं के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।जागरुकता सत्र के दौरान संस्थान के प्रशिक्षक संजय हरनोट ने भी महिलाओं का मार्गदर्शन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!