रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा ‘दीपावली मिलन’ कार्यक्रम आयोजित

हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा आज यहां नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘दीपावली मिलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने की तथा संचालन डॉ. किमी सूद, मानद सचिव, अस्पताल कल्याण शाखा ने किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था, जिसके अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’ की तर्ज पर दीपावली के शुभअवसर के दृष्टिगत निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए सात स्टॉल लगाए गए। इनमें हाथ से निर्मित खाद्य पदार्थ और कृत्रिम जेवर इत्यादि के स्टॉल आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के अतिरिक्त विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय रेडक्रॉस प्रबंधक समिति की पूर्व सदस्य, डॉ. साधना ठाकुर, विमला कश्यप, अनिला कश्यप, झुम्पा जम्वाल, अनिला कश्यप, तरुणा मिश्रा सहित 60 सदस्यों ने भाग लिया।