Homeहिमाचलएक साल बेमिसाल सुव्यवस्था हुई बहाल:डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

एक साल बेमिसाल सुव्यवस्था हुई बहाल:डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी अग्रणी संगठनों के ब्लॉक अध्यक्षों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम जो की धर्मशाला में आयोजित होने जा रहा है चर्चा की ।इस मौके पर हर पंचायत में बसों और गाडियों का प्रबंध और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को हर बस में कोऑर्डिनेटर की जिम्मेवारी दी गई ।

डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर जिला का दिल है और माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी के लिए हर हमीरपुर वासी का दिल प्यार से धड़कता है। इसलिए हमीरपुर जिला से 2000 कार्यकर्ता धर्मशाला के इस समारोह में हिस्सा लेंगे ।जिसके लिए हर क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की ड्यूटी आज की इस बैठक में लगाई गई ।उन्होंने बताया कि सरकार का 1 साल का कार्य सचमुच में ही बेमिसाल रहा है और माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह जी ने इस 1 साल के अंदर ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी में से तीन गारंटीयों को 1 साल के भीतर पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें की सबसे बड़ी ग्रारंटी और पहले गारंटी थी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली और दूसरी गारंटी थी बेरोजगार नौजवान युवकों के लिए 680 करोड़ का स्टार्टअप शुरू करना जिसके प्रथम चरण में इ- टैक्सी ,ट्रक और बस के परमिट जारी करना और सब्सिडी देना और तीसरी गारंटी प्रत्येक विधानसभा में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने और साथ में माननीय मुख्यमंत्री जी की बड़ी सोच यह रही कि उन्होंने प्रत्येक सरकारी स्कूल को इंग्लिश माध्यम पहली कक्षा से ही कर दिया । तो इस तरह सरकार का यह 1 साल बेमिसाल रहा है जिसमें सुव्यवस्था बहाल हुई है। इस बैठक में अग्रणी संगठनों के ब्लॉक अध्यक्ष जिसमें श्री मानचंद्र राणा, उत्तम चौधरी ,गोपाल कृष्ण, एडवोकेट करमचंद कैप्टन रंजीत ,संदीप चौहान, अश्वनी कुमार प्रधान नीलम शर्मा, प्रधान श्चंद्रशेखर , प्रधान अरविंद ठाकुर , मनोनीत पार्षद डॉ हर्ष कालिया बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव शर्मा उप प्रधान अरुण कुमार कांग्रेस जिला सचिव सिकंदर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष देवी दास शहंशाह अनुसूचित जाति महासचिव पूर्व प्रधान मौजी राम, सेवा दल महासचिव जोगिंदर, पवन डोगरा, विक्रांत ,मुकेश बंटी ,अरविंद सोनी, कैप्टन हंसराज अजय शर्मा सुदीक्षण वर्मा अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!