हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों (यूएचवी) पर आधारित तीन दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) के दूसरे दिन उपस्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए प्राध्यापक को स्त्रोत व्यक्ति ने पहले स्वयं को जानने, परिवार, संबंध और अपना सही मूल्यांकन करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ प्रिया दर्शनी, प्रो मुंशी यादव ने प्राध्यापक प्रतिभागियों से मानवीय मूल्यों को पहले खुद के आचरण में लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक हर व्यक्ति खुद को सही नहीं जानता, न सही मूल्यांकन कर पाता, तब तक वह खुश नहीं रह सकता है। वहीं, प्रतिभागियों से उपरोक्त विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान और अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव सहित अन्य अधिकारियों ने भी सत्रों में भाग लिया।