Homeदेशमुझे टिकट का पैसा दो... सफर के बाद Refund क्यों मांग रहा...

मुझे टिकट का पैसा दो… सफर के बाद Refund क्यों मांग रहा फ्लाइट पैसेंजर?

आपने ने भी अक्सर ऐसे कई किस्से सुने होंगे, जहां जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ती फ्लाइट में यात्री बवाल काट रहे हैं. कभी विंडो सीट के लिए एक-दूसरे से झगड़ना, तो कभी नशे में धुत होकर सहयात्री पर पिशाब कर देना. मगर हाल ही में उड़ती फ्लाइट से एक और अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक यात्री फ्लाइट के इंटरकॉम माइक पर अचानक जोर-जोर से गाना गाने लग जाता है. न सिर्फ इतना, बल्कि उसके साथ और भी कुछ लोग गाने की धुन को गुनगुनाने लग जाते हैं. कुछ लोग इस हरकत को जरूर पसंद कर रहे थे, लेकिन एक यात्री ऐसा भी था, जिसे ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई और फिर…

दरअसल ये वाकया पेश आया डब्लिन से फ्रांस जा रही एक फ्लाइट में, जहां एक शख्स फ्लाइट के इंटरकॉम माइक पर जोर-जोर से आइरिश म्यूजीशियन का गाना “Hold Me Now” गा रहा था. जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर अचानक शुरू हुए इस परफोर्मेंस से हर कोई हैरत में था, किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये क्या हो रहा है. तभी कुछ यात्री इसे गुनगुनाने लग जाते हैं. हवा में उड़ती फ्लाइट में किसी कॉन्सर्ट हॉल जैसा माहौल बन जाता है. इसी बीच कुछ अन्य यात्री भी इस परफोर्मेंस में शामिल होकर गाना गाने लगते हैं. हालांकि इस तरह की जगह पर कुछ लोगों के मजे बाकि लोगों के लिए परेशानी भी बन सकते हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही, जब एक यात्री जिसका नाम पीट फैरेल था, वो इस हरकत पर गुस्सा गया…

पीट फैरेल को बीच फ्लाइट कुछ युवकों की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई, उन्हें इसपर इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने फ्लाइट लैंड होने के बाद इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर शेयर किया, साथ ही नाराजगी जताते हुए लिखा कि फ्लाइट में यात्रियों के मनोरंजन के लिए ऐसा करना हद है. उन्होंने कहा कि वो फ्लाइट कंपनी से अपनी और अपने बच्चों की टिकट का पैसा वापस चाहते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!