हमीरपुर आशीष शर्मा ने टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित समारोह में भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने निखिलेश रावत को किया सम्मानित।

विधायक हमीरपुर आशीष शर्मा ने शनिवार को टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित समारोह में भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने निखिलेश रावत को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने उन्हे शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया और बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह हमीरपुर व हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव के पल हैं । निखलेश ने हमीरपुर जिला और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। बता दें कि निखिलेश रावत के पिता नरेश कुमार रावत का निजी व्यवसाय है। बीती सत्रह जून को निखिलेश फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं। जिस खुशी में परिजनों ने शनिवार को टाउन हॉल हमीरपुर में समारोह का आयोजन् किया।