ब्लू स्टार हमीरपुर के छात्रों ने विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर किया पशु चिकित्सा का भृमण

विवेक शर्मा हमीरपुर :-ब्लू स्टार सीनियर स्केनडरी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के नवमी और दसवीं कक्षा के  78 विद्यार्थीयों ने विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर पशु चिकित्सालय कृष्णा नगर में भृमण किया। जिसमें डॉक्टर सतीश वर्मा व विश्वदीप राठौर ने बच्चों को कृत्रिम गर्भाधान , प्रजनन से संबंधित जानकारी दे और पालतू जानवरों से संबंधित बिमारियों व उसके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  जिसमें इशिता , पायल , वैष्णवी , अस्तित्व , अनमोल , आस्था , शालिनी , पालक , सिमरन इत्यादि को पशु प्रजनन में उपयोग होने वाले उपकरणों को भी दिखाया गया।  प्रधानाचार्य डॉक्टर सुमन लता जी ने विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर बच्चों को बताया की मनुष्य की विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए पशु भी महत्वपूर्ण है और इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है।  इस तरह की गतिविधियां आगे भी आयोजित की जाएगी।