रेखा शर्मा को मिला सामाजिक और बाल कल्याण के लिए राज्य स्तरीय सम्मान

ब्यूरो प्रमुख हमीरपुर (विवेक शर्मा) जोगिन्दर नगर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंडी के जोगिन्दर नगर में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर न सराहनीय कार्यों के लिए महिलाओं को सम्मानित किया इसमें पुरे प्रदेश से सिर्फ ७ महिलाओं का चयन किया गया था जिसमे रेखा शर्मा एडवोकेट भी शामिल है महिलाओं एव बाल कल्याण स सम्बन्धित किये गये कार्य की उपलब्धियों के लिए ये सम्मान मिला है रेखा शर्मा अधिवक्ता होने के साथ -२ जिला बाल कल्याण सिमिति हमीरपुर की चैरपर्सन भी है व् इसके आलावा उनकी टीम और वो जिला मंडी व् ऊना जिला बाल कल्याण समितियों का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रही है उन्होंने कहा कि आज महिलायें हर क्षेत्र में उन्नति क शिखर पर है और उनके उनके होंसलों और इरादों में कोई कमी नही है और ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहा आज महिलायें नही पहुंची है उन्होंने बताया कि हमीरपुर क आलावा उनके पास दो और जिलों का अतिरिक्त कार्यभार है लकिन वो हर जिला में अपनी भूमिका निभा रही है और किसी भी जिला में उनके पास कोई भी मामला लंबित नही है अपने कार्यों को करते -२ वो अपनी टीम के साथ रात को बजे भी घर पहुंचते है उन्होंने कहा कि जो भी जिमेदारियाँ उन्हें विभाग द्वारा सौंपी गई है उसको आगे भी पूरी निष्ठा लगन व् ईमानदारी से निभाने कि कोशिश करेगी रेखा शर्मा ने बताया कि इन कार्यों को अंजाम देने के लिए उनकी टीम का हमेशा बहुत सहयोग रहा व् ये सम्मान उनके साथ भी बाँटना चाहेंगे उन्होंने अपनी टीम के सदस्य श्री रतन चंद चांगरा ,श्रीमती मनोरमा लखनपाल श्रीमती पुष्पा ठाकुर व् श्री दलीप सिंह कमल का धन्यवाद किया और सभी महिलयों को महिला दिवस कि शुभकामनाये दी