Homeहिमाचलसनातन है सनातन था और सनातन रहेगा- अनुराग सिंह ठाकुर।

सनातन है सनातन था और सनातन रहेगा- अनुराग सिंह ठाकुर।

केंद्रीय मंत्री ने हमीरपुर के बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद चलाया स्वच्छता अभियान व जन समस्याएं सुनी एवं युवाओं को किया प्रोत्साहित

अभियान 3.2 की शुरुआत 1 अक्टूबर को की गई है गांधी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश की सारे लोग एक घंटा श्रमदान आज करेंगे और आगे के लिए संकल्प लेकर चलेंगे केक हफ्ते तक कम से कम 2 घंटे हम श्रमदान के लिए देंगे और साल भर में 100 घंटे से ज्यादा समय हम स्वच्छता अभियान पर लगे स्वच्छता को लेकर बहुत बड़ी मुहिम पूरे देश ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छी है जहां जाग जागरण भी हुआ है जागृति भी फैलाई गई है लोगों ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया है लोगों ने गंदगी फैलाना काम की है और स्वच्छता अभियान में बहुत बड़ा योगदान दिया है विशेष कर युवाओं ने मोदी जी किस महीने में एंबेसडर के रूप में काम किया है पानी के स्रोत हो गलियां हो जल स्रोत हो नदियों के समुद्रों के तट हो सब जगह उन्होंने सफाई अभियान चलाए हैं जो असंभव था वह भी संभव देश की जनता ने किया है मेरा हवन है कि स्वच्छता बनाए रखें स्वच्छता अभियान से जुड़े भारत को सुंदर बनाएं सफाई रखें और नए भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई
एशियन गेम में भाग ले रहे हैं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अनुराग जी ने विश्वास व्यक्त किया है कि हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उम्दा प्रदर्शन करेंगे और देश के लिए मेडल जीतेंगे
जो लोग सनातन धर्म को जड़ से मिटा देना चाहते हैं उनको एक स्पष्ट संदेश अनुराग ठाकुर ने दिया है कि ना तो मुगल सनातन को मिटा पाए ना अंग्रेज इसको खत्म कर पाए अब यह लोग भी कुछ सनातन का बिगाड़ नहीं पाएंगे सनातन है सनातन था और सनातन रहेगा
धर्मशाला में आयोजित होने जा रहे पांच बड़े माचो के ऊपर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने आईसीसी और बीसीसीआई का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल में विश्व के सबसे सुंदर स्टेडियम में यह मैच करवाने का निर्णय संस्थाओं ने लिया है इसलिए मैं इनका धन्यवाद करता हूं यह हिमाचल के लिए गौरव के पल है दुनिया के देशों से अधिक देशों में धर्मशाला में होने जा रहे मातु को लोग देखेंगे और साथ ही साथ धर्मशाला की खूबसूरती भी देखेंगे हिमाचल को भी देखेंगे
आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार ने हर संभव मदद हिमाचल प्रदेश की की है और आगे भी करेगी कोई कमी नहीं छोड़ेगी और ना ही छोड़ी है 862 करोड रुपए पहले दिए उसके बाद 11000 मकान सैंक्शन करवा ढाई सौ करोड़ के लगभग सड़कों के लिए मंजूरी दी यह किसी ने किया है तो नरेंद्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश के लिए किया है
अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर और बड़सर में लोगों की जन समस्याएं सुनी उनका समाधान किया और लोगों को राहत पहुंचाई
अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के गौतम कॉलेज में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में भाग लिया और युवाओं को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया ने भारत के निर्माण में सक्रिय होकर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उनका आह्वान किया और प्रधानमंत्री मोदी युवाओं से भारत निर्माण के लिए क्या अपेक्षाएं रखते हैं उन सब से उनको अवगत कराया
इस दौरान पूर्व विधायक बड़सर बलदेव शर्मा प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्रि प्रदेश है मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा महामंत्री राकेश ठाकुर अजय रिंटू उपाध्यक्ष अभय वीर सिंह लवली यशवीर पटेल विकास शर्मा विक्रांत भारद्वाज राजकुमारी ठाकुर नीना ठाकुर अर्चना चौहान आदर्श कांत सुरेश सोनी पुरुषोत्तम ठाकुर अभिषेक दत्त अभिषेक मिश्रा प्रगुण गौतम कपिल कपिल सहित अन्य पदाधिकारी पर कार्यकर्ता उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!