कुठेडा़ हमीरपुर 1,अक्टूबर 2023 (रांगडा़ जी) भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया स्वच्छ भारत अभियान राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अपने आसपास को साफ-सुथरा करना और कूड़ा निश्चित स्थान पर रखना है ! सर्वप्रथम यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी सरकार द्धारा आरम्भ किया गया ! स्वच्छता पखवाड़ा 2023 की थीम कचरा मुक्त भारत है ! सभी गांवों और कस्बों,स्कूलों,आंगनबाड़ियों,स्वास्थ्य केंद्रों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों आदि द्वारा जागरूकता पैदा करने और बेहतर स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई हैं ! स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज, और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। स्वच्छता के महत्व: स्वस्थ रहने का माध्यम: स्वच्छता अपनाकर हम खुद को रोगों से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। यह बीमारियों के प्रसार को रोकता है और अच्छे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है ! आज जिला हमीरपुर के ग्राम पंचायत कुठेडा़ में राधा-कृष्ण स्वयं सहायता समूह द्वारा कुठेडा़ बाज़ार के आस पास सफाई अभियान चलाया ! राधा-कृष्ण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में प्रधान पूनमा देवी रांगडा़ (पूनम),सचिव सुनीता देवी (सविता) ,सदस्यों में मीना, शालू,सुलेखा, मालती और पूजा आदि शामिल रहे !!