हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100% रहा। इस परीक्षा में कुल 202 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 100% विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। इन विद्यार्थियों में महक भारती 481 अंक लेकर प्रथम स्थान पर, अन्वेषिका शर्मा 480 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा रूहानी 479 अंक लेकर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही। 90% से अधिक विद्यार्थियों में रिया ठाकुर 474, राहुल चाड़क 472, अच्युत कृष्णा 469, धनुषा राणा तथा अर्षिता ढढवाल ने 468, रिद्धिमा ठाकुर और आरुष बिष्ट ने 466, शिखा ने 464, अंश भारद्वाज ने 462, मृदुल तथा दीपाली में 461, अंशुमन कुमार ने 460, अदिति राणा और अभिनव 457, कृतिका ठाकुर 456, तेंजिन नॉर्जोम 454, स्पर्श बांश्टू और आदित्य ठाकुर 452, अंक लेकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इसके साथ ही 95% से अधिक अंकों पर तीन विद्यार्थी, 90% से अधिक अंकों पर 21 छात्र, 80% से अधिक 107 विद्यार्थी, 70% से अधिक 174 तथा 60% से अधिक अंकों पर 197 छात्रों ने बाजी मारी। विद्यालय में वाणिज्य संकाय में कुल 19 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिन से सभी का 100% परीक्षा परिणाम रहा। वाणिज्य संकाय में शिवांश चोपड़ा 451 अंक लेकर प्रथम स्थान पर, धनिशा जैन 423 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा तरण जैन 414 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय की यह सफलता अध्यापकों तथा छात्रों कड़ी मेहनत को दर्शाती है। विद्यालय प्रबंधन ने इन सभी विद्यार्थियों की इस अद्भुत सफलता पर विद्यार्थियों व उनके शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी जिन्होंने विद्यालय का नाम रोशन
किया।